Profile

कौशल


जीवन में होने वाली किसी भी समस्याओं और चुनौतियों का समाधान खोजने और उसे लागू करने की मेरी प्रवर्ति है | चाहे वह समस्या व्यक्तिगत हो या सामाजिक | उन परिस्थियों में मेरा अपना ज्ञान, अनुभव उदयमशीलता, नेटवर्क और कभी हार न मानने की भावना हमेशा मेरे काम आती है |
319919473_954909185496256_1083560178112399901_n
उद्देश्य

कॉर्पोरटे क्षेत्र में 20 साल बिताने के बाद, मेरा धेय है की में संगठन, क्षेत्र, समाज और अपने देश को वह सब कुछ दे सकूँ जो मैंने अपने ज्ञान, अनुभव, जुझारू रवैये से अर्जित किया है | हिंदुस्तान प्रगतिशील रहे और यथा-शक्ति मैं उस पथ में सहयोग कर सकूँ |

EXPERIENCE


Managing Director | Chitransh Super Infra | Feb 2022 – Present | Prayagraj

हमने प्रयागराज और यूपी में लोगों को सही कीमत पर सर्वश्रेष्ठ आवासीय, वाणिज्यिक इकाइयाँ प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी शुरू की।

हमने अपनी माँ के नाम पर गौहनिया "गीता एन्क्लेव" में चित्रांश सुपर इंफ्रा की पहली साइट लॉन्च की है।

Managing Director | Adept Marketing | From 2012- Present | Gurugram

भारत और विदेशों के ब्रांडों को विपणन, प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने में विशेषज्ञता। आईटी, रियल एस्टेट, पर्सनल केयर, हेल्थकेयर श्रेणी के ब्रांडों पर ध्यान केंद्रित किया।

साथ ही हमने पोलिटिकल कंसल्टिंग के प्रोजेक्ट्स भी कुशलता पूर्वक निभाए, 2017 के विधानसभा चुनावों में श्री दुष्यंत चौटाला (JJP) उनकी पार्टी के लिए काम किया।

Marketing Executive to Client Servicing Director | Multiple Organizations | From 2003 - 2012 | Delhi & Gurugram

विभिन्न कम्पनीज में मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट डेवलपमेंट का काम करा, जिसमे मिली सफलता के चलते उन्नति मिलती रही और फलस्वरूप २०१२ में खुद की मार्केटिंग कंपनी की शरुआत करने में सफल हुआ।

EDUCATION


PGDBM – (CIMR) Mumbai University 2001-03 | B.Com - Allahabad University 1997- 2000 | 12th ISC BHS 1996-97

FAMILY


पिताजी - (सीनियर अधिवक्ता) श्री वि पी श्रीवास्तव (पूर्व अध्यक्ष इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन) एवं अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद्

माता जी - स्वर्गीय गीता श्रीवास्तव

बहिन - स्वाति श्रीवास्तव (डायरेक्टर लिंग्वा फ्रांका इंग्लिश इंस्टिट्यूट)

भाई - स्वर्गीय लव श्रीवास्तव (अधिवक्ता हाई कोर्ट इलाहाबाद)

पत्नी - गुंजन श्रीवास्तव (गृहिणी)

पुत्र - वंश (१५ वर्ष) एवं वत्सल (६ वर्ष) - स्कूल छात्र

व्यक्तिगत जानकारी


जन्म तिथि – 21- April 1979
जन्म स्थल – प्रयागराज
NCC - सीनियर अंडरअफसर एवं बेस्ट कैडेट प्रयागराज १९९६-९७

सामाजिक पहल

3 मई 2021 को, मैंने जयपुर में अपने जीजा को ऑक्सीजन की कमी के कारण कोविड के दौरान खो दिया। इसने मुझे अंदर तक झकझोर दिया और और ये सोचने पे मजबूर किया की औरों के जान कैसे बचाई जाए। इस क्षति को ध्यान में रखते हुए, मैंने अपनी टीम से एक वेबपोर्टल cowarriors.com बनवाया और स्वास्थ्य केंद्रों और ऑक्सीजन संयंत्रों में ऑक्सीजन, बिस्तर, रक्त, दवा की उपलब्धता को समझने के लिए 50 टेलीकॉलर्स की एक टीम तैनात की। यह जानकारी पोर्टल पर लाइव अपडेट की गई थी, जहां से इन संसाधनों की तलाश करने वाले हताश लोगों को वास्तविक समय में आवश्यक सहायता मिली। उस मुश्किल समय में लगभग 10 हजार लोगों ने पोर्टल का इस्तेमाल किया। और मैं इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक मानता हूं।
गीता मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट : मैंने सितम्बर २०२२ में प्रयागराज के शैक्षणिक संस्थानों के युवाओं के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट कराया, जिसमें १२ टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में न्यायिक प्रणाली, राज्य प्रशासन, खेल जगत और शिक्षाविदों के तक़रीबन ५० गणमान्य अतिथियों ने ८ दिनों तक आकर अपना कीमती समय युवाओं के मनोबल बढ़ने के लिए दिया। ये टूर्नामेंट ध्रुव नारायण मेमोरियल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अंतर्गत खेला गया, जो की इंडियन ओलंपिक्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है एवं भारत सरकार के मिशन खेलो इंडिया से प्रेरित है। इसमें हर माह १ स्पोर्टिंग इवेंट करने का संकल्प लिया गया है। इसे तरह से १२ माह में कुछ २००० युवाओं को आगे आने और खेल में अपनी पहचान बनाने का मौका मिल रहा है। और अगले वर्ष ये संख्या बढ़ के ५००० होगी, जिससे प्रयागराज के साथ साथ हिंदुस्तान को भी नयी प्रतिभा मिलेगी।
मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली एवं ARTEMIS हॉस्पिटल गुरुग्राम में कैंसर पीड़ित और उनके परिवार का मनोबल बढ़ाने के लिए वहां के कैंसर स्पेशलिटी टीम मुझे अवसर देती है, जिसमे मैं उनके तकलीफों को समझने के और उससे कैसे लड़ा जाए के लिए प्रेरित करता हूँ। कैंसर से बचाव और ग्रसित लोगों को उसके बाद जीवन जीने की उम्मीद दिलाने में मै प्रयासरत रहता हूँ।
Back To Top